साइबर धोखाधड़ी: बचाव और सावधानियां

Audio Format Of Article

ARTICLE ON CYBER FRAUD: (BI Desk) अगर आपके पास फोन है उसमें इंटरनेट है तो आपको उसके प्रति जिम्मेदार रहना होगा। बढ़ रहे तकनीकी युग में  साइबर धोखाधड़ी का चलन बहुत बढ़ा हैं। सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसी चंद लाइनें साइबर धोखाधड़ी जैसी समस्याओं को दर्शाती है। आप दिन में कितनी बार अपना फोन चलाते चलाते किसी वायरस वाली साइट पर पहुंच जाते हैं । कितनी ही बार आप सोशल मीडिया में अनजान लोगों से बात करते हैं। कितनी ही बार अंजाने लिंक्स पर क्लिक कर देते हैं। नतीजतन यहां देखा जाता है कि आप साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं।

इस तरह की खबरे बहुतायत में सुनने को मिल जाया करती है कि हमारे पड़ोसी मनोज साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए है। कारण अधूरी जानकारी, डर और लालच जिसके साथ साइबर ठग खेलता है। साइबर फ्रॉड किसी के साथ भी हो सकता है परंतु अगर ऐसा हो जाए तो क्या करना उचित है यहां जान ले। सब से पहले तो घबराएं नहीं शांत रहे

1. अपने बैंक को कॉल कर उसकी तुरंत जानकारी दें।
2. नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें‌।
3. साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें या नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
4. साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी के लिए सरकारी साइट को फॉलो कर सकते हैं जिसके लिंक आपको नीचे दिए गए हैं।

https://www.instagram.com/cyberdosti4c?igsh=cGZ1czB2emhxcGhv 

https://www.instagram.com/indiancyberpolice?igsh=MTI3d2FmdXd3MGwzZA=

https://www.instagram.com/pibfactcheck?igsh=N25iZGR5azQ2b3lh

बदलते युग में हर किसी के पास फोन है और फोन में है कई जानकारियां, जिसे इस्तेमाल करके साइबर क्राइम करने वाले अपने फायदे के लिए उपयोग करते हैं। हम हमेशा जब भी बाहर निकलते हैं, हमारी निगाहें चारों ओर होती है कि कहीं कोई हमारा पीछा तो नहीं कर रहा, क्या जिस रास्ते से हम जा रहे हैं वह रास्ता ठीक है, कहीं सुनसान तो नहीं है। ट्रैवल करने से पहले हम वेदर फोरकास्ट देखते हैं कि जहां हम जा रहे हैं, वहां हालात कैसे हैं। इसी तरह जब हम अपना फोन चलाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि हमारे फोन में हो क्या रहा हैं।

कुछ साइबर ठगी कैसी दिखती है एक झलक।

व्हाट्सएप पर काम का झांसा देकर फ्रॉड करने वाली साइबर ठगी कुछ इस तरह से प्रदर्शित होती है।

क्या करने से आप साइबर धोखाधड़ी से अपना बचाव कर सकते हैं ।

1. अपने फोन का पासवर्ड मजबूत रखें।
2. अपने फोन में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें।
3. किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें।
4. व्हाट्सएप पर आ रहे नौकरी के मैसेज को इग्नोर करें और ब्लॉक कर दे। वह लालच देकर आपको ठगने के लिए तैयार रहते हैं।
5. अनजाने कॉल्स पर काम से कम प्रतिक्रिया दे।
6. बैंक कभी भी आपको केवाईसी के लिए कॉल कर संवदेनशील जानकारी नहीं मांगते है, तो इस तरह की कॉलों को इग्नोर करें।
7. रास्ते में लगे हुए चार्जर पाइंट से आपका फोन में वायरस आ सकता है तो जब तक आपको जान माल का खतरा न हो तब तक आप वहां से चार्ज ना करें।
8. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना फोन कभी ना दे और अगर जरूरी हो जाए तो फोन पर हो रही सभी गतिविधियों पर नजर रखें।
9. कौन बनेगा करोड़पति से भी आपको कॉल आ सकता है, जिसमें लाखों रुपए जीतने का दवा हो सकता है तो इससे भी सावधान रहे।

Tip Of The Day – Watch #OperationJava or See Documentary on Cyber Crime by DW Documentary Hindi link is below 👇

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *