एक नया सफर आप भी करिए वेव्स के साथ

Switch to 1.5x

ARTICLE ON OTT PLATFORM WAVES: (BI Desk) अगर आप फिर से जुड़ना चाहते हैं दूरदर्शन के पुराने नाटकों से, तो आप डाउनलोड कर सकते हैं वेव्स WAVES, जोकि प्रसार भारती द्वारा एक ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, जिसे 20 नवंबर 2024 को लॉन्च किया गया था। जहां आपको मिलेगा चंद्रमुखी का फूल, अलिफ लैला की जादुई दुनिया, फौजी जिसमें आपको दिखेगी शाहरुख खान के शुरुआती दौर की टीवी जगत में बसाई, एक दुनिया। श्रीमान श्रीमती, बुनियाद, ब्योमकेश बक्शी के साथ ही दूरदर्शन का पहला सोप ओपेरा हम लोग।

सब कुछ है वेव्स के पास चाहे फिर वो हास्य हो, हॉरर हो, एजुकेशन हो, देश भक्ति हो, रोमांस हो, या हो संगीत, खेल और खबरें‌। फ्रॉम थे हार्टलैंड मैं आपको दिखेंगी सलाम बॉम्बे, गांधी, फोटो, सद्गति, हरी चटनी, जाने भी दो यारो जैसे कई तमाम फिल्में जो आपको ले जाएगी फिल्मी सफर पर।

वैसे तो वेव्स में आप कई सारा कंटेंट फ्री में देख सकते हैं परंतु प्रीमियम लेने पर आपको आपकी मनपसंद का जो भी कंटेंट अच्छा लगता है, वह भी देख सकते हैं। सालाना मात्र 999 रुपए देकर आप प्रीमियम हासिल कर सकते हैं।वेव्स ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही एप्पल स्टोर में भी यहां उपलब्ध है।

वेव्स का उद्देश्य

बदलते समय के साथ हर किसी को ढ़लना होता है तो प्रसार भारती ने भी शुरू किया वेव्स, जिसका उद्देश्य बदलते तकनीकी युग में दर्शकों तक पहुंचने के साथ-साथ मनोरंजन करते हुए पारिवारिक कंटेंट को बढ़ावा देना हैं। वेव्स फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर हैं ।

वेव्स में महाकुंभ का महाप्रसाद भी उपलब्ध

और क्या-क्या है वेव्स में यहां भी जानिए, आपको शॉपिंग के लिए भी मिल जाते हैं कहीं ऑप्शंस, कई सारी कैटिगरीज में आपको एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। चाहे फिर वो हो इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, फूड, फैशन, अप्लायंसेज या हेल्थ एंड वैलनेस ही क्यों ना हो। महाकुंभ का महाप्रसाद भी आप वेव्स ओटीटी से खरीद सकते हैं।

वेव्स में हैं साईबर प्रोग्राम से जुड़ी कई सीरीज

साईबर क्राइम से जुड़े मुद्दों को भी वेव्स ने जोड़ा है अपने साथ।  साइबर अलर्ट सीजन 1, Devil 👿 in my Phone series, Honey Trap Cyber Security Awareness जैसे कई प्रोग्राम को बना सकते है अपने जागरुक जीवन का हिस्सा।

ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो की साइट पर जहां आपको मिलेगी हर एक जानकारी waves से जुड़ी हुई।

https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2124285

TIP OF THE DAY- Watch Suraj Ka Satva Ghoda From the Heartland of waves OTT Platform. You loved this one for sure if you love Dharamvir Bharti.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *