Physical Address
India
Physical Address
India
GIFT FOR YOUR LOVED ONES: (BI DESK) अपने प्रियजनों को हर कोई देना चाहता हैं, एक खास तोहफा। जिसे वह जब भी देखे उसकी याद आए। हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं कुछ चुनिंदा तोहफे जो आप के चाहने वालों का दिन जरूर खास बना देंगें। पहले कोई तोहफा नहीं बल्कि आपका वक्त है जो आप, उनके साथ बिताएंगे । भागती दौड़ती जिंदगी में आपका वह कीमती वक्त जो आप अपनों के साथ बिताते हैं उससे ज्यादा कीमती कुछ और नहीं हो सकता हैं । तो वक्त की कीमत को पहचानिए और अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर थोड़ी देर ठहाके मार आए और पुरानी यादों के साथ-साथ कुछ नई यादें बनाए।
आप बाज़ार जाकर सैर कर आए और देखे, क्या कुछ ऐसा हैं जो उन्हें पसन्द आ सकता है। उनसे जुड़ी हर बात को याद करे कि जिसे आप तोहफा देना चाहते है उनकी रुचि किसमें हैं। कही वो किताबों के शौकीन तो नहीं या उन्हें मिट्टी से खेलना पसंद हो। घूमने फिरने का समय निकाल सको तो कहीं किसी पार्क में जाकर पिकनीक मनाना भी एक शुभ विचार हो सकता है। कभी उन्होंने कोई ख़्वाइश की हो जिसे आप पूरा कर पाने में सक्षम नहीं थे पर अब आप कर सकते हो तो वो भी एक ख़ूबसूरत तोहफा हो सकता हैं। हम सब सीमित समय के लिए इस पृथ्वी पर हैं तो अपनो को ख़ास होने का एहसास दिलाते रहें और अपना कीमती वक्त उनके साथ बिताए, पुरानी एल्बम देखे, उनकी बाते सुने, उन्हें कुछ नया सिखाए और उनसे कुछ नया सीखे।
Tip of the day- Every time you think that some precious metal or luxurious things give happiness to your loved ones but it’s not right all the time.
Great idea 💡
Thank you so much for the appreciation