Physical Address
India
Physical Address
India
DUBAI THEME CARNIVAL MELA DEHRADUN: (BI DESK) अगर आप घर पर बैठे-बैठे बोर हो रहे है तो घूम आए, दुबई थीम कार्निवल मेला। जहां आपको मिलेगा एफिल टावर, बुर्ज ख़लीफ़ा जैसी कई ख़ूबसूरत इमारतें। गुरु नानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज, रेस कोर्स निकट बन्नू स्कूल देहरादून में दुबई थीम कार्निवल मेले की शुरुआत हो चुकी है। गर्मी का मौसम है तो मेला शाम के 4:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 10:00 बजे तक लगा रहता है। एंट्री टिकट मात्र ₹30 रखा गया है। मोटूपतलू, डायनासोर, क्रोकोडाइल, गोरिल्ला, जादू और साथ ही कई सारे सेल्फी प्वाइंट आपके यहां मिल जाएंगे। आपके बच्चों के लिए यहां मेला बहुत यादगार हो सकता है क्योंकि वहां उनको मिलेंगे उनके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर्स जिनके साथ वहां पिक्चर क्लिक करवा सकते हैं।
मेले में लगाए गए हैं कई बड़े छोटे झूले जिनमें फेरिस व्हील से लेकर मिक्की माउस, नाव वाला झूला, ब्रेक डांस समेत ट्रेन की सवारी भी आप कर सकते हैं। मेले में भारत इलेक्ट्रिक चिड़ियाघर भी आपको देखने को मिलेगा। वह पर कुछ इलेक्ट्रिक जानवर है जो आपको इधर उधर हिलते हुए नजर आएंगे और आपका मनोरंजन करेंगे। कई सारे खेल, मनोरंजन का अड्डा, बहुत कुछ हैं जो भाएगा आपका मन को तो एक बार जरूर हो आए देहरादून का दुबई थीम कार्निवल मेला।
खानों के दीवानों के लिए भी लगाए गए है स्टॉल्स, चाइनीज हो यह इंडियन फूड आपको यह सब कुछ मिलेगा। शर्मा की सुपर सॉफ्टी गर्मी से दिलाएगी निजात और अगर आप है हेल्थ कॉन्शियस तो आप स्वीट कॉर्न का आनंद उठा सकते हैं।
A place where people gather to enjoy the time with their loved ones, so keep it with you as memorable moments always.
🌈✨
✨✨