Physical Address
India
Physical Address
India
Lacchiwala Nature’s Park: (BI Desk) लच्छीवाला देहरादून से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत नेचर्स पार्क है। देहरादून हरिद्वार राजमार्ग पर स्थित यहां क्षेत्र जाना जाता है अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए परंतु बढ़ते टूरिज्म ने इसे भी, अपनी चपेट में लिया हैं। टूरिज्म ने जहां राजस्व बढ़ाया हैं वही, लच्छीवाला की खूबसूरती को कहीं ना कहीं धुंधला भी किया है। स्नान करने वाली जगह से दुर्गंध का आना, यहां वहां गंदगी का मिलना, दर्शाता हैं कि टूरिस्ट यह आना तो पसंद करते हैं पर इसे साफ रखना नहीं। देहरादून से ऋषिकेश जाते हुए टोल क्रॉस करने के बाद आपको मुख्य मार्ग न लेते हुए बाएं (LEFT) ओर जाना हैं। वहां से कुछ ही दूरी पर डोईवाला ब्लॉक की लच्छीवाला रेंज शुरू हो जाएगी।
आंखों देखा विवरण।
हम सुबह दस साढ़े 10 के करीब देहरादून से दो पहिया वाहन से लच्छीवाला के लिए निकले, करीबन 11:30 तक हम लच्छीवाला नेचर्स पार्क पहुंच गए। वहां पहुंचते ही सबसे पहले हमने टिकट घर से 80 रुपए का टिकट लिया, साथ ही दोपहिया वाहन के लिए पार्किंग स्थान का भी टिकट लिया जोकि 30 रुपए का था। शनिवार और रविवार को टिकट में उछाल देखने को मिलता है। वहां पहुंचते ही एंट्री के बाद 2 किलोमीटर का पैदल ट्रैक है। गाड़ी वालों के लिए यहां ट्रैक शून्य है। एंट्री गेट पर पुलिसकर्मी टिकट चेक करने के लिए बैठे रहते हैं। लच्छीवाला में दो से तीन ड्रिंकिंग वॉटर के लिए कूलर लगाए गए हैं। यहां पर आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा परंतु लच्छीवाला की खूबसूरती में दाग लगाते हैं वह आए लोग जो स्वच्छता नहीं रखना चाहते हैं। स्नान करने वाली जगह से बेहद ज्यादा दुर्गंध आ रही थी फिर भी लोग नहाने के मजे ले रहे थे, यह देखकर आश्चर्य हुआ। लच्छीवाला के अंदर कैंटीन भी है जहां पर आप अपनी मनपसंद का खाना खा सकते हैं। हमने अंदर खाना नहीं खाया क्योंकि गर्मी का माहौल है और हम कुछ खाने से ज्यादा पीने के बारे में सोच रहे थे। कुछ देर हम पेड़ो की छांव में बैठकर प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठाते हुए अपने घर की ओर रवाना हो गए। एक बार जाने के लिए यह स्थान उपयुक्त हैं। लच्छीवाला दिन के 6 दिन खुला रहता हैं मंगलवार से रविवार तक।
लच्छीवाला के अंदर है एक खूबसूरत स्थान जहां पर बैठकर आप बेहद सुकून महसूस करेंगे। बोटिंग एरिया से थोड़ी ही दूरी पर अंदर जाकर बेंचें लगी हुई है, जहां पर दोनों तरफ पेड़ ही पेड़ है और वहां बैठने पर आपको ऐसा अनुभव होता है कि जैसे आप घंटो वहां बिता सकते हैं।
सुंदरतम दृश्यों से भरपूर हैं लच्छीवाला नेचर्स पार्क
It is a very nice place If people maintain it well it will look even better✨✨
Yes you’re right