Physical Address
India
Physical Address
India

Reality of Indian Government Hospital ( BI DESK): नाम लेने पर सजा हो जाएगी या आप पर किसी न किसी की गाज गिर जाएगी। आजकल सच बोलना भी एक तरह से आग में चलने जैसा है। हमारे देश में जहां कितने ही सरकारी अस्पताल है पर हालात वही की वही, न डॉक्टर टाइम पर आते है और न हीं उनपर किसी बड़े अफ़सर की गाज गिरती है। कब तक चलता रहेगा ऐसा इसका हल कब निकलेगा ये तो खुद में एक सवाल है। गरीब जाए तो जाए कहा, महंगे अस्पतालों की फीस वो भर नहीं सकता, सरकारी अस्पतालों का लंबा इंतजार उसे जीने नहीं देता। चक्कर काटते रहो इस उम्मीद में की डॉक्टर भगवान का भेजा हुआ वो बाशिंदा है जो सब कुछ ठीक कर देगा!
कब जिम्मेदार होंगे सरकारी अस्पताल के चिकित्सक यह सवाल हमेशा ज्यों का त्यों ही बना रहेगा।