गढ़वाल विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने कब है आखिरी तारीख

HNBGU Convocation Registration ( BI Desk): हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह यानी कन्वोकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। रजिस्ट्रेशन की डेट 18 नवंबर तक है, जो भी छात्र-छात्राएं इच्छुक है जिन्होंने स्नातकोत्तर 2023 24 या 2024 25 में पूर्ण कर ली हो, वहां सभी रजिस्ट्रेशन के पात्र है। रजिस्ट्रेशन फीस ₹1500 रखी गई है। लिंक नीचे दिया जा रहा है जिसपर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही PHD scholars भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, उन सभी के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खुल चुकी है।

https://online.hnbgu.ac.in/convo2025/roll_pg.php

अगर आपको रजिस्ट्रेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए है तो आप नीचे दिए गए नोटिस के लिंक को खोलकर पढ़ सकते है।

https://online.hnbgu.ac.in/notice/Nofication%20No.%2001%20(Online%20Registration%20for%2012%20Convocation).pdf


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *